
खंडवा: वन भूमि से बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाईKhandwa: Action to remove encroachment on a large scale from forest land
खंडवा: वन भूमि से बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई
मध्य प्रदेश: खंडवा जिले के गुड़ी रेंज के जंगल में गुरुवार को प्रशासन ने अतिक्रमणकारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। वन विभाग और राजस्व विभाग की टीम भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची। इस दौरान 40 से अधिक बुलडोजरों की मदद से नाहरमाल वन परिक्षेत्र में अतिक्रमण मुक्त कराने का अभियान चलाया गया।अतिक्रमणकारियों ने लगभग 400 हेक्टेयर भूमि पर पेड़ काटकर खेती योग्य जमीन तैयार कर ली थी। सागौन और बड़े-छोटे झाड़ियों के घने जंगल इस इलाके में हुआ करते थे, जिन्हें काटकर चने और गेहूं की खेती की जा रही थी। इस अवैध गतिविधि के चलते पर्यावरण को भारी नुकसान हुआ। इससे पहले, जब वन विभाग की टीम ने कार्रवाई करने का प्रयास किया, तो अतिक्रमणकारियों ने हमला कर दिया था, जिसमें पांच वनकर्मी घायल हुए थे।
कलेक्टर और एसपी की मौजूदगी में कार्रवाई
खंडवा कलेक्टर अनूप कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक (एसपी) मनोज कुमार राय, एसडीएम, डीएफओ राकेश डामोर, और राजस्व विभाग के अन्य अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। कार्रवाई के दौरान 40 से अधिक जेसीबी, 20 अन्य वाहन, 100 पुलिसकर्मी, और 200 वन कर्मचारियों की मदद ली गई। जंगल में प्रवेश करने के बाद कलेक्टर ने डीएफओ को निर्देश दिया कि बुलडोजरों की मदद से पहले जंगल में खड़ी फसल को नष्ट किया जाए। सैकड़ों एकड़ में फैली चने की फसल को हटाने की कार्रवाई की गई।
अतिक्रमणकारियों को नोटिस के बावजूद कब्जा जारी
वन विभाग ने पहले अतिक्रमणकारियों को 25 दिसंबर तक कब्जा हटाने का नोटिस दिया था। हालांकि, नोटिस के बावजूद किसी ने कब्जा नहीं छोड़ा। ऐसे में प्रशासन ने पूरी योजना के साथ राजस्व, वन विभाग और पुलिस बल को तैनात कर अतिक्रमण मुक्त कराने की कार्रवाई की।अतिक्रमण मुक्त कराई गई भूमि पर प्रशासन ने पुनः वृक्षारोपण की योजना बनाई है। साथ ही, अन्य अतिक्रमित भूमि को भी जल्द खाली कराने का अभियान जारी रहेगा। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जंगलों की सुरक्षा और पर्यावरण संतुलन बनाए रखने के लिए ऐसी कार्रवाइयों को लगातार जारी रखा जाएगा।
0 Response to "खंडवा: वन भूमि से बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाईKhandwa: Action to remove encroachment on a large scale from forest land"
Post a Comment